मेरे साथी:-

Friday, April 8, 2011

देश तुम्हारे साथ है अन्ना

भ्रष्टाचार पर तीर की भाँति,
अन्ना आँधी चल निकली है।
भ्रष्टाचारियों!! सावधान अब,
जनता भी जगने चली है।

लोकपाल बिल हो मंजूर,
जनता की भी भागेदारी हो।
सख्त नियम और सख्त कदम हो,
भ्रष्टों की न साझेदारी हो।

हाथ से हाथ जुड़ते ही रहे,
देशहित में सब साथ हो चलें।
यह आँधी बस कामयाब हो,
हम अन्ना के हाथ बन चलें।

देशभक्ति के भाव को दिल में,
फिर से अब जगाना होगा।
गोरों को गाँधी ने खदेड़ा,
हमे अपनो को भगाना होगा।

अन्ना ने जो दी है ज्वाला,
इसे अग्नि बनाना होगा।
अन्ना के संग सर उठाकर,
भ्रटाचार जलाना होगा।

क्रांति की अगणित मशालें,
अब हमारे हाथ है अन्ना।
तुम अकेले नहीं हो यहाँ,
देश तुम्हारे साथ है अन्ना।


भारत माता की जय।

Thursday, April 7, 2011

जीत लिया हमने जहाँ

क्रिकेट की दुनिया के सिरमौर हो गए,
कन्गारुई बादशाहत खो गई कहाँ;
लहराया तिरंगा अब दुनिया में यारों,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ|

सचिन का सपना अब पूरा हुआ,
वर्षों का सुखा आज मिटा यहाँ;
धोनी बन उभरा है अगला कपिल,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ|

खुशी के आँसू हर आँखों में आए,
गदगद हो झुमे सब जहाँ-तहाँ;
गौरव में सर फिर ऊचाँ उठा,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ|

टेस्ट के बादशाह तो हम पहले ही थे,
एकदिवसीय के अब हुए शहंशाह;
सानी हमारी हर एक ने मानी,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ

युवी की रौनक, सचिन की चमक,
धोनी की धमक में खोया जहाँ;
विराट, गंभीर,जहीर के दम पे,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ .

जश्न-ए-विजय है बदस्तुर जारी,
भारतीय गौरव गाथा में डूबी फिजा;
गर्व से बोलो, अब विश्व कप है अपना,
लो जीत लिया है अब हमने जहाँ .

हिंदी में लिखिए:

संपर्क करें:-->

E-mail Id:
pradip_kumar110@yahoo.com

Mobile number:
09006757417

धन्यवाद ज्ञापन

"मेरा काव्य-पिटारा" ब्लॉग में आयें और मेरी कविताओं को पढ़ें |

आपसे निवेदन है कि जो भी आपकी इच्छा हो आप टिप्पणी के रूप में बतायें |

यह बताएं कि आपको मेरी कवितायेँ कैसी लगी और अगर आपको कोई त्रुटी नजर आती है तो वो भी अवश्य बतायें |

आपकी कोई भी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा |

मेरे ब्लॉग पे आने के लिए आपका धन्यवाद |

-प्रदीप